Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज रायपुर पहुँचे,निजी कार्यक्रम मे होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज रायपुर पहुँचे,निजी कार्यक्रम मे होंगे शामिल

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पीएल पुनिया आज रायपुर पहुँचे। आज वे दो निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं कार्यकतार्ओं की बैठक लेंगे। लेकिन इससे पहले एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा में पुनिया ने कहा कि निगम-मंडल प्राधिकरणों में नियुक्ति जल्द होगी। इसके लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं को मेहनत का फल जरूर मिलेगा। वहीं उन्होंने बैलाडीला में आदिवासी आंदोलन पर कहा कि सरकार ने पहले यह सीधे तौर पर स्पष्ट कर दिया कि किसी भी कीमत पर आदिवासी हितों से समझौता नहीं किया जाएगाण् सरकार आदिवासियों के साथ हैं उद्योपतियों के साथ नहींण् आदिवासी के हक में जो भी निर्णय वह सरकार करेगी। कर्मचारियों की नाराजगी के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री के संज्ञान सभी बातें हैं वह उचीत निर्णय लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है। कार्यकतार्ओं से फीडबैक लिए जा रहे हैं। पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। निकाय चुनाव को लेकर पार्टी अलग रणनीति बनाकर काम करेगी।