Home छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में हो रहे आदिवासियों के आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल ने...

दंतेवाड़ा में हो रहे आदिवासियों के आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल ने लिया बड़ा फैसला

0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला के पहाड़ 13 की खुदाई के विरोध में पिछले चार दिनों से आंदोलन कर रहे आदिवासी के लिए एक अच्छी खबर है। आंदोलन कर रहे आदिवासियों की मांगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मान लिया है। साथ ही सीएम बघेल ने सभी मांगों पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। मालूम हो कि आदिवासियों के आंदोलन को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है। इस टीम में बस्तर सांसद दीपक बैज और कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम की शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने आदिवासियों की स्थिति और उनकी मांगों को सीएम बघेल के सामने रखा जिस पर चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री ने अपना फैसला सुनाया है। जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करने के बाद दंतेवाड़ा में हो रहे आदिवासियों के आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आदिवासियों की कुछ मांगों को मान लिया है साथ ही अहम निर्देश भी दिए हैं। साथ ही सभी निदेर्शों पर जांच के बाद कार्रवाई करने की भी बात कही है। एक नजर सीएम बघेल द्वारा लिए गए अहम निदेर्शों पर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जंगल की कटाई पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया है। साल 2014 के ग्राम सभा के आरोप की जांच कराने के निर्देश सीएम बघेल ने दिया है। इलाके में संचालित कार्यों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। राज्य सरकार की ओर से भारत सरकार को पत्र लिख कर जन भावनाओं की जानकारी देने की बात मुख्यमंत्री ने कही है।