Home छत्तीसगढ़ आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल करेंगे राजीव स्मृति...

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल करेंगे राजीव स्मृति वन में वृक्षारोपण

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शाम 4 बजे वीआईपी रोड स्थित राजीव स्मृति वन में वृक्षारोपण करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से पर्यावरण को संरक्षित रखने और छत्तीसगढ़ को हरा-भरा बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से आज जल, वायु, भूमि सभी क्षेत्रों में प्रदूषण का बढ़ना एक बड़ी चुनौती के रूप में हमारे सामने है। ग्लोबल वार्मिंग और लगातार वर्षा में कमी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागिता की अपील की है।