Home छत्तीसगढ़ रेणुका सिंह को पीएमओ से आया फोन, मोदी मंत्रिमंडल में मिल सकती...

रेणुका सिंह को पीएमओ से आया फोन, मोदी मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह

0

सरगुजा । छत्तीसगढ़ में सरगुजा सीट से भाजपा सांसद रेणुका सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई कैबिनेट में जगह मिल सकती है। सूत्रों को मुताबिक रेणुका सिंह को पीएमओ से कॉल भी आया है और शपथ ग्रहण से पहले उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने चाय पर चर्चा के लिए बुलाया है। रेणुका सिंह दो बार 2003 से 2008 एवं 2008 से 2013 तक विधायक व प्रदेश में दो वर्ष के लिए मंत्री एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रही हैं। इसके अलावा सांसद सरोज पांडे व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के नामों की चर्चा चल रही है, लेकिन पीएमओ के कॉल करके बुलाया गया है या नहीं। इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि सरगुजा में कांग्रेस के खेलसाय सिंह को हराकर भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने लोकसभा सीट अपने कब्जे में की। रेणुका सिंह लगभग 1 लाख 35 हजार मतों से विजयीं हुई हैं। सरगुजा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता व छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव का साख दांव पर लगी हुई थी।