Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रदेश के सभी डीएफओ कांफ्रेंस में लेंगे हिस्सा,...

छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रदेश के सभी डीएफओ कांफ्रेंस में लेंगे हिस्सा, सीएम बघेल, वन विभाग मंत्री समेत आला अधिकारी रहेंगे शामिल

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार प्रदेश के सभी डीएफओ और उनसे ऊपर के 1 अधिकारी कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे। यह कॉन्फ्रेंस नया रायपुर में एक जून को होगा। इसी के साथ परिवहन विभाग के आरटीओ और उनसे सीनियर आॅफिसर का भी इसी दिन नया रायपुर में कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया है। इस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर समेत आला अधिकारी शामिल रहेंगे। इस दौरान वन विभाग के कार्यों की समीक्षा होगी, कामकाज की समीक्षा, वन मंडल में विकास के काम की समीक्षा होगी। साथ ही परिवहन में ओवरलोड बसों की परमित और अन्तर स्टेट परमिट और अधिकारियों की परफॉर्मस, गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम और अन्य मसले पर भी चर्चा होगी। वन विभाग में तेंदूपत्ता खरीदी, लघु वनोपज खरीदी, वृक्षारोपण, वनों की सुरक्षा, वन विभाग के निर्माण कार्यों से जुड़े मुद्दों पर भी समीक्षा की जा सकती है। बता दें कि प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा कि जब वन विभाग के कार्यों की समीक्षा में सभी जिलों के डीएफओ, आरटीओ और उनसे सीनियर आॅफिसर सीएम भूपेश बघेल और वन मंत्री के साथ बैठकर हिस्सा लेंगे। ऐसा कभी नहीं हुआ है कि ये सभी एक कार्यों की समीक्षा की गई हो। ऐसा करने से जिलों में क्या कमिया है उनकों बारीकियों से देखा जाएगा। जिससे कि जल्द से जल्द उन्हें दूर किया जा सके।