Home व्यापार लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज मिली पेट्रोल और डीजल के...

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज मिली पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत

0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के 23 मई को आए नतीजों के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। 5 दिनों तक तेल के दाम लगातार बढ़े हैं। इन 5 दिनों में देश में पेट्रोल जहां 61 पैसे महंगा हो गया है वहीं डीजल के दाम 49 पैसे बढ़ गए हैं। हालांकि, आज यानि बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.86 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.69 रुपए लीटर मिल रहा है।मुंबई में पेट्रोल 77.47 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.88 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 74.59 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 70.50 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 73.92 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.45 रुपए लीटर बिक रहा है। बता दें कि 19 मई को देश में चुनाव खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं और आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इनमें और तेजी आ सकती है।