Home छत्तीसगढ़ कोतवाली के प्रभारी लाइन अटैच, सीएसपी को नोटिस और तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

कोतवाली के प्रभारी लाइन अटैच, सीएसपी को नोटिस और तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

0

राजनांदगांव। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के निर्देश पर मंगलवार को आईजी, डीआईजी और एसपी ने राजनांदगांव कोतवाली थाने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाये जाने पर पुलिस अफसरों ने न केवल नाराजगी दिखायी बल्कि तुरंत ऐक्शन में भी आ गये। आईजी व डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को तगड़ी फटकार लगाते हुए सीएसपी को जहां शो काज नोटिस जारी किया गया वहीं थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया। पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने प्रदेश के सभी रेंज आईजी को थानों के इस्पेक्शन करने का निर्देश दिया है। डीजीपी के निर्देश के बाद दुर्ग के रेंज आईजी हिमांशु गुप्ता ने डीआईजी राजनांदगांव रतनलाल डांगी और एसपी कमललोचन कश्यप के साथ राजनांदगांव के कोतवाली थाने में इस्पेक्शन के लिए पहुंचे थे। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाने के मालखाना, जब्ती माल का निराकरण, शस्त्रागार इत्यादि के रखरखाव में भारी लापरवाही तथा बड़ी संख्या में विवेचना तथा वारंट लंबित पाए गए। आईजी के निर्देश पर राजनांदगांव कोतवाली सीएसपी अनूप लकड़ा को शोकॉज नोटिस जारी किया गया। थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत को लाइन अटैच कर दिया गया। साथ ही तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। थाने में लापरवाही और गड़बड़ी मामले में राजनांदगांव के एडिश्नल एसपी को जांच के निर्देश दिये गये हैं। आईजी ने तीन दिन के भीतर इस मामले में रिपोर्ट तलब किया है।