Home छत्तीसगढ़ झीरमघाटी नक्सल हमले की छठवीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने दी...

झीरमघाटी नक्सल हमले की छठवीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

0

रायपुर। झीरमघाटी नक्सल हमले की छठवीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने हमले में मारे नेताओं और शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने दिवंगत नेताओं को याद करते पुरानी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- आज ही के दिन झीरम में हमारे वरिष्ठ नेतागण एक हृदय विदारक षडयंत्र का शिकार हुए थे। उनके न होने से उपजा हुआ शून्य कभी भरा तो न जा सकेगा लेकिन उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता दिन-रात एक कर देंगे। आपको बता दें कि 25 मई 2013 को बस्तर के झीरमघाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा काफिले पर एक बड़ा हमला किया था। इस हमले में तात्कालीन प्रदेश कांग्रेस नंदकुमार पटेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीसी शुक्ल, पूर्व नेता-प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा सहित कुल 30 लोगों की मौत हो गई थी।