Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हार की समीक्षा करने दिल्ली रवाना होंगे सीएम भूपेश बघेल

कांग्रेस की हार की समीक्षा करने दिल्ली रवाना होंगे सीएम भूपेश बघेल

0

छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2019 में ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा दिल्ली में होगी। इसके लिए कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 25 मई को दिल्ली में आयोजित है। इस बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार की देर शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम भूपेश बघेल के अलावा राज्य गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है। इसके लिए दिल्ली जाएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में प्रदेश की कुल 11 में से कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर ही जीत मिली। 9 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीते। राज्य में प्रचंड बहुमत के बाद भी कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में बुरा प्रदर्शन हुआ है। इसको लेकर समीक्षा की जा सकती है। इसके अलावा संगठन में भी कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं।