Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी पीएम मोदी को जीत की...

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी पीएम मोदी को जीत की बधाई

0

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। 48 सालों बाद किसी एक पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी हुई है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से बीजेपी के खाते में 9 और कांग्रेस को दो सीट मिला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़ दुर्ग और कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव के इलाके सरगुजा में भी बीजेपी प्रत्याशियों को बड़ी जीत मिली है। दुर्ग प्रत्याशी विजय बघेल को प्रदेश में सबसे बड़ी जीत मिली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया है। सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा है कि जनादेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है। मैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि मैं इन चुनावों में अथक परिश्रम करने वाले कांग्रेस के कार्यकतार्ओं के प्रति आभार भी व्यक्त करता हूं। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास कर बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है। मैं प्रदेश के सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को निरंतर गति प्रदान करें ऐसी कामना करता हूं।