Home छत्तीसगढ़ एक्जिट पोल के विपरीत होंगे लोकसभा चुनाव के परिणाम

एक्जिट पोल के विपरीत होंगे लोकसभा चुनाव के परिणाम

0

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हुए एक्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान दिया है। साथ ही जीत को लेकर अपना दावा भी पेश किया है। सीएम भूपेश बघेल का साफ मानन है कि रिजल्ट उनके पक्ष में ही आएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एक्जिट पोल के विपरीत होंगे लोकसभा चुनाव के परिणाम। उनका दावा है कि देश में 300 सीटों के साथ यूपीए की सरकार बनेगी, सीएम बघेल का कहना है कि एनडीए 200 सीटों के नीचे ही सिमट जाएगी। कई बार एक्जिट पोल के आंकड़े से ठीक उल्टे परिणाम चुनाव में आए हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल शाम करीब साढ़े 6 बजे से जारी होने शुरू हुआ। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक एनडीए के स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।