Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने सुकमा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किया आईईडी धमाका, दो...

नक्सलियों ने सुकमा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किया आईईडी धमाका, दो जवान घायल

0

सुकमा। नक्सलियों ने सुकमा जिले के गोगुंडा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर एक आईईडी धमाका किया है। धमाके में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सुरक्षबल इलाके में सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद इलाके में और सुरक्षाबलों को भेजा गया है। गोगुंडा में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, इसी के बाद यहां सर्चिंग अभियान चलाया गया था। घायल जवानों को लाने के लिए जंगल में पहाड़ी पर हेलिकॉप्टर उतारा गया। इसके पहले जवानों ने इस पूरी इलाके के घेर लिया था। तुरंत ही घायल जवानों को हेलिकॉप्टर में बैठाकर वापस रवाना कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस पहले हेलिकॉप्टर पायलट ने जंगल में लैंडिंग से इनकार कर दिया था, लेकिन जवानों द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराने के बाद यहां लैंडिंग कराई गई।