Home छत्तीसगढ़ 25 मई से शुरू होगा नवतपा

25 मई से शुरू होगा नवतपा

0

रायगढ़। जिले में सूरज का पारा 44 डिग्री तक पहुंचने के बाद नवतपे की गर्मी को लेकर अभी से बैचेनी शुरू हो गई है। 25 मई को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के दौरान ही नवतपा की शुरूआत हो रही है। इससे बारिश के भी संयोग लगाए जा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने भी प्री मानसून की तरह हल्की बारिश का सिस्टम बनने की संभावना जता दी है। भीषण गर्मी की मार झेल रहे जिले वासियों को नवतपे में थोड़ी राहत मिल सकती है। ज्योतिष एवं मौसम विभाग की गणना के अनुसार इस बार के नवतपे में बारिश के पूरे आसार बन रहे हैं। जिले में फेनी तूफान के असर के कारण लोगों को 2 दिन गर्मी से राहत मिली थी लेकिन इसके बाद सूरज का पारा फिर से 44 डिग्री तक पहुंच गया है। रविवार को भी दिन में शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री था। हालांकि हल्की मध्यम हवाएं चलने के कारण गर्मी कम रही लेकिन आने वाले नवतपे में सूरज का पारा बढ़ना तय है। 25 मई से नवतपा शुरू हो रहा है। इस दिन सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। पंचागीय गणना के अनुसार 25 मई को रात्रि 8 बजकर 23 से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में अगले 15 दिन तक रहेगा। इस दौरान चार ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन भी होगा। इस वजह से नवतपे में तेज गर्मी व उमस के साथ वर्षा के योग भी बनेंगे। राहत की बूंदें बरसने से आम जनमानस को गर्मी से राहत मिलेगी। पंडित ब्रजेश्वर मिश्र ने बताया कि नवतपे के दौरान 27 मई को शाम 6 बजे शुक्र ग्रह का कृतिका नक्षत्र में प्रवेश होगा। वहीं 31 मई को वक्री गुरु का ज्येष्ठा नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश होगा। इस नक्षत्र के स्वामी इंद्र हैं। इन्हें वर्षा का कारक माना जाता है। इसलिए बारिश के पूरे आसार हैं। वहीं गुरु का वक्रत्व काल होने से खंड वृष्टि के योग बन रहे हैं।