Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर साधा निशाना

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर एक बार फिर निशाना साधते हुए उनकी तुलना भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से की है. बघेल ने कहा कि रमन सिंह भी आडवाणी और जोशी की तरह भाजपा से रिटायर हो गए हैं. कहने को तो रमन सिंह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें प्रचार के लिए उन्हें कहीं नहीं भेजा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भूपेश बघेल का कांग्रेस में कद राष्ट्रीय नेता का हो गया है, यहीं वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें अपने साथ प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के साथ बिहार और मध्यप्रदेश ले जा चुके हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के बाद नए जोश के साथ छत्तीसगढ़ लौटे भूपेश बघेल ने आते ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा है. विपरित परिस्थितियों में भी भाजपा के झंडाबरदार रहे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी आज पार्टी के भीतर हाशिए में चले गए हैं. विपक्ष के नेता भी आडवाणी और जोशी की स्थिति को लेकर भाजपा पर यदा कदा हमला करते रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने भी डॉ. रमन सिंह पर हमला करने के लिए आडवाणी और जोशी का सहारा लिया. उन्हें प्रचार के लिए कहीं न भेजकर आडवाणी और जोशी की तरह पार्टी से रिटायर कर घर में बिठा दिया है.