Home छत्तीसगढ़ दूसरी बार बयान दर्ज कराने पहुंचे डॉ. पुनीत गुप्ता, डीकेएस अस्पताल में...

दूसरी बार बयान दर्ज कराने पहुंचे डॉ. पुनीत गुप्ता, डीकेएस अस्पताल में अनियमितता और गड़बड़ी मामले में पूछताछ करेगी पुलिस

0

डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दमाद व पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता गोलबाजार थाने में अपने वकील के साथ दूसरी बार बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं. पुलिस गुप्ता से डीकेएस अस्पताल में अनियमितता और गड़बड़ी मामले में पूछताछ करेगी. पिछली बार 6 मई को पुनीत गुप्ता गोलबाजार थाने में बयान दर्ज करवाने पहुंचे थे. पुलिस ने उस दिन उनसे जो सवाल किए थे उसका जवाब नहीं दे पाए थे और रिकॉर्ड देखकर जवाब देने की बात कही थी. बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका पर जमानत मिली है.