Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाराणसी दौरे पर, प्रियंका गांधी के साथ करेंगे रोड...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाराणसी दौरे पर, प्रियंका गांधी के साथ करेंगे रोड शो

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। वे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जनसंपर्क, सभा और रोड शो करेंगे। बताया जा रहा है कि वे मंगलवार को रायपुर लौटने वाले थे, लेकिन अब वे वाराणसी जाएंगे और वहां प्रचार करने के बाद बुधवार को रायपुर लौटेंगे। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री बघेल मध्यप्रदेश के उज्जैन, नीमच और खंडवा में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हुए। उसके बाद बनारस रवाना हो गए। सीएम बनने के बाद भूपेश बघेल का यह पहला दौरा होगा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम बघेल लगातार एमपी और यूपी में प्रचार कर रहे हैं। इसके पहले सोमवार को वे इंदौर में प्रियंका गांधी के साथ रोड शो में शामिल हुए थे। इसके पहले मुख्यमंत्री अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी समेत कुछ और लोकसभा क्षेत्रों में सभा और जनसंपर्क कर चुके हैं।