Home छत्तीसगढ़ रायपुर एयरपोर्ट को हासिल हुई बड़ी उपलब्धि, रैंकिंग में भारत में 5वें...

रायपुर एयरपोर्ट को हासिल हुई बड़ी उपलब्धि, रैंकिंग में भारत में 5वें तो विश्व में 55वां स्थान पर किया कब्जा

0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की पहचान देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रायपुर एयरपोर्ट को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी में रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट को वर्ल्ड रैंकिग में 55 वां स्थान मिला है। यहीं नहीं पूरे देश में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी में मामले में रायपुर एयरपोर्ट 5वें स्थान पर है। इससे पहले भी रायपुर एयरपोर्ट को कई अवॉर्ड मिल चुका है। अब एक और नया अवॉर्ड रायपुर एयरपोर्ट के खाते में जुड़ गया है। बता दें कि राजधानी का एयरपोर्ट को कस्टमर सैटिस्फेक्शन में देशभर में पहला रैंक मिल चुका है। 51 एयरपोर्ट में हुए सर्वे के बाद केंद्र सरकार ने चौथी बार रायपुर के एयरपोर्ट को ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से सबसे बेहतरीन माना था। जुलाई से दिसंबर 2018 में हुए सर्वे में भी रायपुर नंबर वन पर था। इसके बाद हुए सर्वे में भी यही स्थिति बरकरार थी। इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट को 2017 और 2018 में भी दो-दो बार यह अवार्ड मिल चुका है। बता दें कि रायपुर शहर से तकरीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर माना में बना ये एयरपोर्ट यात्रियों की संख्या की दृष्टि से देश का 28वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। यदि हवाई जहाजों की उड़ानों की संख्या की बात की जाए, तो यह देश में 31वें नंबर पर आता है। रायपुर एयरपोर्ट के नाम से पहचाने जाने वाले इस एयरपोर्ट का नाम 24 जनवरी 2012 को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट किया गया था। स्वामी विवेकानंद ने अपनी किशोरावस्था में दो साल रायपुर में बिताए थे और उसी की याद में इसका यह नामकरण किया गया।