Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- नहीं बख्शे जाएंगे बिजली कटौती और चिप्स...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- नहीं बख्शे जाएंगे बिजली कटौती और चिप्स में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारी

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनावों के दौरान बिजली कटौती और चिप्स में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बघेल ने कहा कि इस तरह के मामलों में किसी भी प्रकार के षडयंत्र से इंकार नहीं किया जा सकता। चुनाव प्रचार के लिए 15 दिनों के यूपीए झारखंड बिहार और एमपी के दौरे से लौटने के बाद राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बघेल ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो वे बहुत बिजली-बिजली करते थे। लेकिन अब बिजली की समस्या पैदा हो रही है। यदि ऐसा हो रहा है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह हाल ही में 2 मई को आयोजित होने वाली पीईटी और पीपीएचटी परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। इस मामले में सीएम ने खेद जताते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए। बघेल ने कहा कि केन्द्र में पीएम मोदी की भाषा बता रही है कि उन्होंने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि केन्द्र में यूपीए 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बना रही है। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा 150 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी। बघेल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें कांग्रेस के खाते में जाएगी। वहीं भोपाल से दिग्विजय सिंह हर हाल में जीत रहे हैं। बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। बघेल ने कहा कि मोदी खुद स्वीकार कर चुके हैं कि वे 3-4 घंटे ही सो पाते हैं। और जो सो नहीं पाता निश्चित ही उनकी मानसिक स्थिति खराब हो जाती है। उन्हें आराम की जरूरत है। बघेल ने कहा कि राजीव पर टिप्पणी करने के लिए पीएम मोदी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। बघेल ने कहा कि मोदी के मन में न देश प्रेम, न राष्ट्रप्रेम, न त्याग के प्रति सम्मान, उन्हें केवल कुर्सी प्रेम है। वो सत्ता पाने के लिए कितना नीचे गिर सकते हैं, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। बघेल ने कहा कि मोदी को मानसिक इलाज की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने डीके के पूर्व अधीक्षक के बहाने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता पर चुटकी लेते हुए कहा कि रमन ने कहा था उचित समय पर वे प्रकट होंगे, तो शायद आज उचित समय है जो पुनीत गुप्ता थाने पहुंच गए। बघेल ने कहा कि भाजपा रमन सिंह को प्रचार के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं भेज रही है। शायद पार्टी सोच रही है कि वे बाहर जाएंगे तो लोग उनसे नान घोटाले, उनके दामाद-बेटे के बारे में पूछेंगे। तो वो क्या जवाब देंगे। इसलिए पार्टी उनका उपयोग नहीं कर रही है।