Home छत्तीसगढ़ नये चीफ जस्टिस पी.आर.रामचंद्र मेनन ने बतायी अपनी तीन बड़ी प्राथमिकताएं, मुख्यमंत्री...

नये चीफ जस्टिस पी.आर.रामचंद्र मेनन ने बतायी अपनी तीन बड़ी प्राथमिकताएं, मुख्यमंत्री समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 12 वें चीफ जस्टिस के रुप में शपथ ग्रहण करने के बाद जस्टिस पी.आर.रामचंद्र मेनन ने राजभवन में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रुप में उनकी तीन बड़ी प्राथमिकताएं हैं। उन्होनें कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पांच साल से ज्यादा समय से लंबित पुराने मामलों को जल्द से जल्द निपटाना है। दूसरी प्राथमिकता के बारे में उन्होंने कहा कि कैद में रह रहे व्यक्तियों के मामलों को जल्द सुनकर फैसला करना होगा। चीफ जस्टिस ने अपनी तीसरी प्राथमिकता के बारे में कहा कि अल्टरनेट डिस्प्यूट रिजोलुशन मैकेनिजम को प्रोत्साहित करना होगा, जिससे राज्यों के मध्य चल रहे पुराने विवादों को निबटाया जा सके। मुख्य न्यायाधीश पी.आर.रामचंद्र मेनन ने कहा कि वे दूसरी बार छत्तीसगढ़ आये हैं। उन्होंने कहा कि दो साल पहले भी मैं शपथ ग्रहण के एक कार्यक्रम में वे छत्तीसगढ़ आये थे और आज दूसरी बार आये हैं। छत्तीसगढ़ में किये गये आत्मीय स्वागत सत्कार से वो अभिभूत हैं। शपथ ग्रहण के बाद चीफ जस्टिस से राज्यपाल आनंदी बेन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अमितेश शुक्ल, कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे इन सभी ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।