Home शिक्षा आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज ने चक्रवात फेनी के कारण भुवनेश्वर...

आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज ने चक्रवात फेनी के कारण भुवनेश्वर के एग्जाम सेंटर पर एआइआइएमएस 2019 परीक्षा केंद्र को रद्द करने का फैसला किया

0

आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज ने चक्रवात फेनी के कारण भुवनेश्वर के एग्जाम सेंटर पर एआइआइएमएस 2019 परीक्षा केंद्र को रद्द करने का फैसला किया है। एम्स की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि इस रविवार 5 मई 2019 को होने वाली परीक्षा भुवनेश्वर में आयोजित नहीं की जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा अलग तिथि पर आयोजित की जाएगी। फेनी ने भुवनेश्वर में हाहाकार मचाया है और सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं।
एच &एफ डबल्यू सचिव प्रीति सूदन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, एआइआइएमएस परीक्षा 5 मई को होनी है। लेकिन चक्रवात फनी के कारण भुवनेश्वर के परीक्षा केंद्र को रद्द कर रहा है। स्थिति सामान्य हो जाने पर परीक्षा रद्द होने से प्रभावित छात्रों के लिए एक और परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, अन्य केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी। भुवनेश्वर सेंटर के लिए संशोधित तारीखों को एआइआइएमएस बाद में घोषित करेगा। गौरतलब है बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान फेनी ओडिशा के तट से टकराने के बाद पुरी में भीषम तबाही मचाई है। इसके यहां पहुंचते ही हवा की रफ्तार 240 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा हो गई है और भीषण बारिश हुई है। तूफान की तबाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। अब तक इस तूफान की वजह से 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है। फेनी आज सुबह पुरी से 20 किलोमीटर उत्तर और भुवनेश्वर से 25 किलोमीटर दक्षिण में पहुंच गया। इसके कारण तेज हवाओं ने संचार और बिजली सुविधाओं को तहस-नहस कर दिया। कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़कर सड़कों पर गिर गए और कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। राजधानी भुवनेश्वर में फेनी के कहर से सार्वजनिक और निजी संपत्तियों का नुकसान हुआ। यहां भी बिजली, संचार और यातायात समेत विभिन्न सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।