Home हेल्थ इन सुपरफूड से पाये गर्मियों में भी ग्लोइंग स्किन

इन सुपरफूड से पाये गर्मियों में भी ग्लोइंग स्किन

0

गर्मियों में स्किन की समस्या होना आम बात है। सभी प्रकार के फलों और सब्जियों को उपभोग करने से कई जीवनशैली-संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं को कम किया जा सकता है। हम जो खाते हैं वैसी ही सेहत होती है। यह बात आपकी के लिए भी सटीक है। आप जो खाते हैं वह आपकी त्वचा को भी प्रभावित करता है। त्वचा का बचाव करने के लिए यह जरूरी है कि पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन किया जाए। इससे आपके शरीर में नमी बनी रहती और सूखेपन से बचाव होता है। चुकंदर- कई लोग चुकंदर का प्रयोग चेहरे पर पड़े मुंहासे ठीक करने और बालों से रूसी भगाने के लिये भी करते हैं। चुकंदर के प्रयोग से आप जवां दिख सकती हैं और रूखी त्वचा को बाय बाय कह सकती हैं। आप रोज की डाइट में चुकंदर के कुछ टुकड़ों को शामिल कर सकतीं हैं। चुकन्दर में आप हल्का-हल्का नमक डालकर खा सकती हैं। या फिर चुकंदर पसंद नहीं है तो आप इसे मैश कर किसी भी फ्रूट्स के साथ मिक्स कर खा सकतीं हैं। इसे रोज खाने से चेहरा साफ और फ्रेश दिखने लगेगा। बादाम -बादाम शरीर में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स सारी चीजों की कमी को दूर करता है। बादाम से आपकी स्किन भी अच्छी रहती है। बादाम याददाश्त मजबूत करने के लिए रामबाण माना जाता है। पानी में रात भर भीगे बादाम को रखकर सुबह छिल्के हटाकर इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इससे आपकी स्किन का ग्लो बढ़ेगा। तरबूज – स्किन की समस्या उन लोगों को कम होती है जो तरबूज का सेवन नियमित रूप से करते है। ताजा तरबूज मीठे स्वाद और अनेक गुणों के कारण गर्मी से निपटने में मदद करता हैं। तरबूज के अन्य लाभों में स्वस्थ रंग और बाल की वृद्धि, ऊर्जा का उच्च स्तोत्र और वजन कम करने के लिए लाभकारी माना जाता है। इन पोषक तत्वों में विटामिन सी है जो कई फलों और सब्जियों में तरबूज शामिल है। तरबूज में 90% पानी होने से ये शरीर की गर्मी को कम करता है। सूजन, डिहाइड्रेशन, कब्ज, कैंसर को रोकने और स्वस्थ पाचन तंत्र की नियमितता को बढ़ावा देने में मदद करता है। गाजर – गाजर खाने से निखरती है स्किन क्योंकि गाजर पेट की समस्याओं को दूर कर खून की सफाई करती है। ऐसे में स्किन भी अच्छी रहती है और कील-मुंहासों से छुटकारा मिल जाता है। गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन पाया जाता है। आंखों की अच्छी सेहत के लिए विटामिन बहुत ही जरूरी है। जिन लोगों को नजर यानि आंखों की कमजोरी होती है उन्हें रोजाना गाजर खानी चाहिए।