रायपुर। कोरोना काल में बंद रहे शिक्षण संस्थानों में ऑफ़ लाइन कक्षाएं तो शुरू हो गई है, परन्तु परीक्षाओं के माध्यम में कशमाकशकी स्थिति बनी हुई है. कई महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षा का विरोध किया जा रहा है.
राजधानी रायपुर के कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय नें ऑनलाइन परीक्षा लेने की घोषणा कर दी है.विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आगामी माह से शुरू हो रहे हैजिसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. सभी सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर की जाएगी। सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरु होगी। इस संबंध में कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर ने आदेश जारी किया है।