Home छत्तीसगढ़ गढ़चिरौली में हुए नक्सल हमले की सीएम भूपेश बघेल ने की निंदा,...

गढ़चिरौली में हुए नक्सल हमले की सीएम भूपेश बघेल ने की निंदा, शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

0

रायपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में 16 जवानों की शहादत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है और इसकी निंदा की है। उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इसे चुनौती के रुप में देखना होगा। उन्होंने कहा, गढ़चिरौली में हुआ नक्सल हमला दुखद और निंदनीय है। घटना में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि। महाराष्ट्र की यह घटना बताती है कि नक्सल हमलों को राजनीतिक चश्मे से देखने की जगह चुनौती की तरह ही देखना होगा। आपको बता दें गढ़चिरौली में नक्सली ने फोर्स के एक वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस विस्फोट में वाहन में सवार सभी 16 जवानों की मौत हो गई। विस्फोट इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। ये पहचानना मुश्किल हो गया कि गाड़ी कौन सी थी।