Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने गोरखपुर में त्रिपाठी के लिए किया प्रचार, कहा-...

सीएम भूपेश बघेल ने गोरखपुर में त्रिपाठी के लिए किया प्रचार, कहा- उन्हें जीताकर संसद भेजिए और गोरखपुर का विकास देखिए

0

उत्तरप्रदेश। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यूपी के सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में एंट्री की। भूपेश बघेल ने न सिर्फ यहाँ दस्तक दी बल्कि कांग्रेस के पक्ष में हुँकार भरी और प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी के लिए प्रचार किया। भूपेश बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए न सिर्फ यूपी के मुखिया पर निशाना साधा, बल्कि पीएम नरेन्द्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया। भूपेश बघेल ने कहा कि योगी और मोदी की जोड़ी की बहुत बड़ी कीमत क्षेत्र की जनता को चुनाकी पड़ी है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, न्याय होकर रहेगा। भूपेश बघेल ने प्रत्याशी मधुसूदन के लिए चुनाव प्रचार करते हुए क्षेत्र की जनता से अपील की। उन्हें जीताकर संसद भेजिए और गोरखपुर का विकास देखिए। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने इन दिनों उत्तप्रदेश में चुनावी दौरे पर हैं। वे लगातार एक के बाद एक यूपी के कई लोकसभा सीट में जाकर प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने शुरूआत राहुल और सोनिया गांधी की सीट अमेठी और रायबरेली से की थी। इसके बाद हर दिन वे यूपी में अलग-अलग सीटों में जाकर प्रचार कमान संभाले हुए हैं।