Home Uncategorized लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच डिप्टी सीएम सचिन पायलट को जेड...

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच डिप्टी सीएम सचिन पायलट को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गयी

0

 

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राज्य के गृह विभाग ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से इंटेलिजेंस की सिफारिश पर पायलट को यह सुरक्षा प्रदान की है। नई सुरक्षा के तहत डिप्टी सीएम पायलट की सुरक्षा में तीन जवानों की संख्या और बढ़ा दी गई है। पायलट को पहले से ही वाई प्लस सुरक्षा मिली हुई थी। संभावित खतरे के मद्देनजर डिप्टी सीएम पायलट को सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। हाल ही में गृह विभाग ने जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की सिफारिश सीएम अशोक गहलोत से की थी। सीएम गहलोत की हरी झंडी मिलने के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। राज्य सरकार ने इससे पहले संभावित खतरे के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, मंत्री ममता भूपेश समेत पांच विधायकों को सुरक्षा प्रदान की थी। इन जनप्रतिनिधियों को एक-एक पीएसओ देने के निर्देश जारी किए गए थे। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, उदयपुर से सांसद अर्जुनलाल मीणा, नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा और दूदू विधायक बाबूलाल नागर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भी सुरक्षा प्रदान की गई थी।