Home Uncategorized फिल्म कलंक हुई फ्लॉप, फिर भी निमार्ताओं को नहीं हुआ नुकसान

फिल्म कलंक हुई फ्लॉप, फिर भी निमार्ताओं को नहीं हुआ नुकसान

0

कलंक अब टिकट खिड़की पर बीती बात बनने वाली है। सात दिन में ही इसके बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी हो चुकी है। आने वाले शुक्रवार तक ही इसके पास कमाई का मौका है। माना जा रहा है कि एवेंजर्स एंडगेम के आने के बाद इसे कोई नहीं पूछने वाला। सात दिनों में इसने 70 करोड़ के आंकड़े को छुआ है। लागत इसकी 150 करोड़ थी, फिर भी यह निमार्ताओं के लिए नुकसान का सौदा नहीं साबित हुई है। करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला के पास काफी बड़ी रकम तो डिजिटल राइट्स से ही आ गई थी। विदेश में भी इसे करोड़ों में बेचा गया। खबर है कि डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से इसे 75 करोड़ रुपए मिले हैं। ओवरसीज राइट्स से करीब 25 करोड़ रुपए की रकम हासिल की जा चुकी है। इस तरह 100 करोड़ तो पहले ही जेब में थे। तो अगर टिकट खिड़की पर इसका सफर 90 करोड़ के आसपास भी थमता है तो मेकर्स को कोई नुकसान नहीं होने वाला। बता दें कि फिलहाल सिनेमाघरों में बुकिंग की स्थिति बेहद खराब है। यह फिल्म 4000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ रॉय स्टारर फिल्म बेहद कमजोर है। जिस गति से यह कमाई कर रही है, उससे टिकट खिड़की पर इसकी लागत बाहर आती नहीं दिख रही है। बता दें कि पहले दिन की कमाई के मामले में कलंक टॉप पर हैं, 2019 में किसी भी फिल्म को पहले दिन इतनी बड़ी रकम नहीं मिली। केसरी इससे लगभग 54 लाख रुपए पीछे रह गई क्योंकि उसकी कमाई 21.06 करोड़ रुपए थी। कलंक को महावीर जयंति की छुट्टी का फायदा मिला। यह वरुण और आलिया की भी सबसे बड़ी ओपनर बनी है। बुधवार को रिलीज होने से लगभग पांच दिन लंबा वीकेंड इसे मिला, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कलंक को निर्देशित किया है अभिषेक वर्मन ने और फिल्म के प्रोड्यूसर्स करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म भव्य है लेकिन अलग ही माहौल की है। इसे हर जगह सिरे से खारिज किया गया है।