Home Uncategorized गौतम गंभीर के खिलाफ एफआइआर दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

गौतम गंभीर के खिलाफ एफआइआर दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

0

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव-2019 के तहत पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अब एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। पूर्वी जिला निर्वाचन कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। गौतम गंभीर पर बिना अनुमति जंगपुरा में जनसभा कर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। जिला निर्वाचन अधिकारी के महेश का कहना है कि शनिवार को गंभीर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई। बता दें कि नामांकन दाखिल करने के बाद यह पहला मामला है, जब निर्वाचन आयोग किसी प्रत्याशी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई।