Home छत्तीसगढ़ एक बार फिर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, बीजापुर में वाहनों में लगाई...

एक बार फिर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, बीजापुर में वाहनों में लगाई आग

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। कांकेर और बीजापुर में नक्सलियों ने गुरुवार रात 12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कांकेर में जहां सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगाई गई, वहीं बीजापुर में खेत में खड़े दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी। दोनों ट्रैक्टर खेत की मरम्मत के लिए खड़े थे। नक्सलियों ने वाहन चालक और हेल्पर से मारपीट भी की है। इसके साथ ही कांकेर के आमाबेड़ा से सेमरगांव लिगों धाम तक भारी मात्रा में बैनर और पोस्टर भी लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक, कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के कड़मे से सोंडवामोड़ के बीच नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 10 वाहनों में आग लगा दी। जिन वाहनों में आगजनी की गई है उनमें 7 ट्रैक्टर, 1 जेसीबी और 2 ट्रक शामिल हैं। वहीं बीजापुर में भी नक्सलियों ने उसूर थाना क्षेत्र में आवापल्ली-उसूर रोड पर खेत में खड़े दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी। आग के दोनों ट्रैक्टर पूरी तरह खाक हो गए है। बताया जा रहा है कि खेत के मरम्मत के कार्य में दोनों वाहन लगे हुए थे। घटना उसूर थाने से करीब दो किमी दूर हुई। उधर, कांकेर में ही आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतागढ़ ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम आमाबेड़ा के बाजार स्थल से करीब 100 किमी की दूरी पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर-पोस्टर लगाया है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बैनर में तेंदूपत्ता मानक बोरा का 500 रुपए दर बढ़ाने की बात लिखी है। तेंदूपत्ता पलटने के दर के साथ फड़ मुंसी की मजदूरी बढ़ाने का भी जिक्र है। नक्सलियों ने आमाबेड़ा से सेमरगांव लिगों धाम तक बैनर लगाया है।