Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरूआत की, अमेठी...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरूआत की, अमेठी से किया चुनावी अभियान का आगाज

0

उत्तरप्रदेश। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी है। आज उन्होंने अमेठी से अपने चुनावी अभियान का आगाज किया। भूपेश बघेल लखनऊ से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए सबसे पहले अमेठी पहुँचे। अमेठी में भूपेश बघेल ने बरसण्डा बाजार शुकुल और तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर में सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान राहुल गांधी को रिकार्ड मतों से जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि अमेठी से जो प्यार गांधी परिवार, राहुल गांधी को मिला है, मिलता रहा है वह आपार है। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि इस बार यहाँ से आप सिर्फ सांसद नहीं बल्कि प्रधानमंत्री चुन रहे हैं। आपको बता दे कि भूपेश बघेल यूपी में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं। यूपी में अमेठी के बाद वे रायबरेली में सोनिया गांधी के लिए चुनावी सभाओं का संबोधित करेंगे।