Home छत्तीसगढ़ संगठन ने सीएम भूपेश बघेल को दिया रायबरेली-अमेठी में चुनाव प्रचार का...

संगठन ने सीएम भूपेश बघेल को दिया रायबरेली-अमेठी में चुनाव प्रचार का जिम्मा, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए करेंगे प्रचार

0

रायपुर। स्टार प्रचारक बनकर छत्तीसगढ़ में चुनाव की कमान अकेले संभालने वाले सीएम भूपेश बघेल को संगठन ने चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी दी है। बतौर स्टार प्रचारक सीएम भूपेश बघेल राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए प्रचार करेंगे। भूपेश बघेल को एआईसीसी ने सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली और राहुल गांधी के संसदीय सीट अमेठी में चुनाव प्रचार का जिम्मा दिया है। सीएम भूपेश बघेल बुधवार से ही दूसरे प्रदेशों में चुनावी मिशन के लिए रवाना हो रहे हैं। बुधवार को सीएम भूपेश बघेल जबलपुर जा रहे हैं, जहां वो कांग्रेस प्रत्याशी और सीनियर वकील विवेक तन्खा के पक्ष में प्रचार करेंगे। उसके बाद दिल्ली में आला नेताओं से चर्चा कर आगे का कार्यक्रम तय किया जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के लिए जबलपुर जा रहा हूँ, 26 को अमेठी-रायबरेली जाऊंगा, दिल्ली के नेताओं से भी चर्चा होगी, झारखण्ड का भी निमंत्रण है, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित जहाँ जहाँ पार्टी भेजेगी वहां-वहां पर मई में जाऊंगा।