Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने जनता से की अपील, कहा- वोट देने जरूर...

सीएम भूपेश बघेल ने जनता से की अपील, कहा- वोट देने जरूर निकलिए

0

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों पर वोटिंग जारी है। सातों सीटों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग की समय सीमा निर्धारित है। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने दुर्ग संसदीय क्षेत्र के पाटन विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ की जनता से भी अधिक से अधिक वोट देने की अपील की। वोटिंग के बाद सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया। सीएम बघेल ने लिखा- मैंने अपना कर्तव्य निभा दिया है। अब आप सबको मोदी जी को झोला उठाकर जाने के लिए बाध्य करने के लिए योगदान करना है। वोट देने जरूर निकलिए। हमें देश में न्याय का शासन स्थापित करना है। वोटिंग के बाद मीडिया से चर्चा में सीएम बघेल ने कहा कि न सिर्फ दुर्ग बल्कि प्रदेश की सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत मिलेगी। सीएम बघेल ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर लगातार आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण में रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर और सरगुजा संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहा है। यहां कुल 123 प्रत्याशी मैदान में हैं। सातों संसदीय क्षेत्र में कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 एवं सरगुजा में 2153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।