Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने परिवार के साथ किया मतदान, अमिट स्याही के...

सीएम भूपेश बघेल ने परिवार के साथ किया मतदान, अमिट स्याही के साथ ली सेल्फी

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने पैतृक गांव कुरुदडीह में मतदान किया। मतदान के पूर्व उन्होंने बुजुर्ग के पैर छुकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान बुजुर्ग ने कानों में कुछ समस्याएं बतायी। जिसके बाद वो वोटिंग के लिए परिवार के साथ आगे बढ़ गये। कुरुदडीह के प्राथमिक शाला मतदान केंद्र में मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दुर्ग से कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर है। मुख्यमंत्री ने सभी 11 की 11 सीटों को जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा अपने कामों की वजह से वोट नहीं मांग रही, बल्कि सेना और अन्य बातों को सामने रखकर वोट मांग रही है, जनता इस बार भाजपा का सफाया कर देगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या होगी, कि भाजपा मोदी के नाम पर और मोदी जवानों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। इसका मतलब ये है कि उनके पास कामों को गिनाने का कोई वजह नहीं है। वोटिंग के बाद अमिट स्याही के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेल्फी भी ली। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और अपनी बेटी और नाती के साथ वोट डालने पहुंचे थे।