Home छत्तीसगढ़ नमक और चना का वितरण बंद होने का अफवाह फैला रही भाजपा...

नमक और चना का वितरण बंद होने का अफवाह फैला रही भाजपा : भूपेश

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को एक वीडियो जारी कर आदिवासी क्षेत्रों में नमक और चना वितरण के मामले में अपना पक्ष रखा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो में कहा है कि भारतीय जनता पाटी इस बात की अफवाह फैला रही है छत्तीसगढ़ में खासकर आदिवासी क्षेत्र में नमक और चना का वितरण बंद कर दिया गया है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से कहा है कि यह केवल अफवाह है। अफवाहों में न आयें। प्रदेश सरकार अच्छे क्वालिटी का नमक और चना उपलब्ध करा रही है। बता दें भारतीय जनता पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से आदिवासी क्षेत्रों में नमक और चना का वितरण बंद कर दिया गया है। इसे लेकर राज्य में राजनीति गरम हो गयी है।