Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- अजीत जोगी के लिए...

सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- अजीत जोगी के लिए बंद हो चुके है कांग्रेस के दरवाजे

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल शुक्रवार को कोरिया में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। यहां सीएम बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की कांग्रेस में वापसी के सवाल पर बड़ा बयान दिया। सीएम बघेल ने कहा कि अजीत जोगी के लिए कांग्रेस के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं। अजीत जोगी की कांग्रेस में वापसी की अब कोई संभावना नहीं है। बता दें कि अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रहीं थी कि अजीत जोगी की भी कांग्रेस में वापसी हो सकती है। जोगी की कांग्रेस में वापसी को लेकर आज कोरिया में मीडिया ने भूपेश बघेल से सवाल किए। इसी सवाल के जवाब में सीएम बघेल ने कहा कि उनके लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं। कोरिया के भरतपुर सोनहत विधानसभा में भूपेश बघेल ने कोरबा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। सीएम बघेल ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कहा कि साध्वी की बातें शहादत को अपमान करने वाली हैं। पूरा देश शहीद हेमंत करकरे का सम्मान करता है। ऐसी साध्वी को टिकट देने पर मोदी और अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए।