Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा मोदी 15 लाख देने कोरबा आए थे...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा मोदी 15 लाख देने कोरबा आए थे पर किसी के खाते में अभी तक नहीं आया

0

बैकुंठपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुरुपिया हैं। मोदी जहां जाते हैं, वहीं अपना संबंध बताने लगते हैं। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को कुछ देने की बजाय छीना ज्यादा है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर कोयला नीति की आलोचना करते हुए कहा था कि वर्तमान कोयला नीति के कारण प्रदेश को नौ लाख करोड़ का नुकसान हो सकता है। कोरिया जिले के चिरमिरी पोडी में सभा को संबोधित करते हुए भूपेश ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में सबको झाड़ू पकड़ा कर खुद विदेश घूमते रहे। मगर विदेश से भारत में निवेश करने कोई नहीं आया। उन्होंने कहा कि अंबानी जहां जाते हैं मोदी चैकीदार बन जाते हैं। 15 लाख देने कोरबा आए थे पर किसी के खाते में अभी तक नहीं आया। वहीं हमारी सरकार 15 हजार शिक्षकों की भर्ती करने वाली है। डॉक्टर रमन पर निशाना साधते हुए भूपेश ने कहा कि रमन सिंह का दामाद 50 करोड लेकर भाग गया। ऐसा चौकीदार है। उन्होंने कहा कि चिरमिरी में जितनी खदान हैं हम प्राईवेट नहीं होने देंगे । कोरिया जिले के चिरमिरी पोडी में भूपेश बघेल के साथ मंत्री जय सिंह अग्रवाल और कवासी लखमा भी कोरिया पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 फीसद कम निर्माण हुआ। इसी तरह दाल-भात केंद्र बंद करवा दिया गया। 42 कोल ब्लॉक रद किये जाने के कारण राज्य को 9 लाख करोड़ का नुकसान हुआ । भाजपा सरकार वनाधिकार का सही इस्तेमाल करने में असफल रही । प्रदेश में मनरेगा योजना का भुगतान नहीं किया गया। पिछले 5 साल में एक भी नहीं बन सका। छत्तीसगढ़ को उन्होंने कुछ नहीं दिया। छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकाल में बढ़ी गरीबों की संख्या। मोदी के सामने रमन भी थे मजबूर। उन्होंने दावा किया कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश को काफी लाभ होगा।