Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-...

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- इन्हें सिर्फ वोट से मतलब है

0

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- इन्होंने पहले किसानों का बोनस रोका, गरीबों का दाल-भात सेंटर बंद किया, फिर सबको छोटा आदमी करार दिया और अब प्रदेश की जनता को जातियों में बांट रहे हैं। ये छग को आगे बढ़ते देखना ही नहीं चाहते। इन्हें सिर्फ वोट से मतलब है। इनका फिर से सत्ता में आना पूरे प्रदेश के लिए खतरनाक होगा। सीएम ने आगे लिखा- जब पाकिस्तान खत्म तो जिंगोस्तान शुरू, जब रोजगार खत्म तो पकौड़ा-गिरी शुरू, जब काम खत्म तो नाम शुरू, जब बात खत्म तो जात शुरू और जब मुद्दे खत्म तो मोदी शुरू। लेकिन अब। होगा अन्याय खत्म और न्याय शुरू।