Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 16-17 अप्रैल को धूंआधार प्रचार-प्रसार, करेंगे कई आमसभाएं...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 16-17 अप्रैल को धूंआधार प्रचार-प्रसार, करेंगे कई आमसभाएं और रोड शो

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 और 17 अप्रैल को धूंआधार प्रचार-प्रसार करेंगे। दोनों दिन सीएम कई आमसभाओं को संबोधित करेंगे। कोरबा में रोड शो भी करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 अप्रैल को 11:30 बजे पुलिस स्टेशन भिलाई-3 जिला दुर्ग से अरौद भानुप्रतापपुर विधानसभा जिला कांकेर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे अरौद, दोपहर 1:45 बजे पखांजूर अंतागढ़ विधानसभा, दोपहर 3:30 बजे मल्हार मस्तूरी विधानसभा, शाम 5:30 बजे नयापारा अभनपुर विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 7 बजे नयापारा से रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 अप्रैल को सुबह 11 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से बतौली सीतापुर विधानसभा जिला सरगुजा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे बतौली, दोपहर 2 बजे बलरामपुर रामानुजगंज विधानसभा, शाम 4 बजे बतरा भटगांव विधानसभा जिला सूरजपुर, शाम 5:30 बजे दीपका, कटघोरा विधानसभा जिला कोरबा में आमसभा को संबोधित करने के बाद रात्रि 7 बजे कोरबा में रोड शो करेंगे।