छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. जिन अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया है वो सभी रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे है. लेकिन जिन अभ्यर्थियों प्री, मेंस में अटक गए वो सभी भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहे है. इसके पीछे अभ्यर्थियों का आरोप है की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ियां हुई है. नौकरी के लिए 25 लाख रुपए लेनदेन का गंभीर आरोप भी लगाया गया है. अब ये मामला बिलासपुर हाईकोर्ट में न्याय की तराजू के बीच झूल रहा है. चलिए इसकी कहानी को समझने की कोशिश करते है.
6 साल से चल रही भर्ती प्रक्रिया अब तक रिजल्ट जारी नहीं
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 2018 से चल रहे पुलिस भर्ती के फिजिकल परीक्षा के बाद 1378 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया है. इनमें से 1136 पुरुष और 243 महिला अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया है. लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. इसलिए अभ्यर्थी बिलासपुर से पदयात्रा कर रायपुर आ रहे है. लगातार सरकार से गुहार लगा रहे है कि करीब 6 साल से चल रही भर्ती प्रक्रिया का रिजल्ट जारी किया जाए. वहीं दूसरी तरफ भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाकर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे है. इस मांग को लेकर रायपुर में अभ्यर्थियों ने पैदल मार्च किया है.
मेंस के आगे नहीं बढ़ आए अभ्यर्थियों ने लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें कि किसी न किसी वजह से पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आगे नहीं बढ़ पाए वे अभ्यर्थी बिलासपुर हाईकोर्ट में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाकर रिजल्ट रोक कर भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे है. उनका आरोप है कि अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू में जाने के लिए 25 लाख रुपए दिए है. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा है कि इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थियों ने जमीन गहने बेचकर ये पैसे दिए है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि प्लाटून कमाण्डर के पोस्ट में लड़कियों को रखा गया है. जोकि नियम के विरोध है.फिजिकल फिटनेस परीक्षा में भी गड़बड़ी के आरोप लगाए गए है.
किराए के मकान में रहने वाले कैसे देंगे 25 लाख रुपए
इसके जवाब में इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थियों ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हाईकोर्ट में मामला पहुंच गया है. कोर्ट ने पिछली सुनवाई रिजल्ट जारी करने को कहा है. ये जो आरोप लगाए जा रहे है की 25 लाख रुपए देने दावे का जवाब देते हुए एक महिला अभ्यर्थी ने कहा कि मैं बिलासपुर में किराए के मकान में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही हूं. मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. आज जब रायपुर तो मेरे पिता ने दूसरे से पैसे कर्ज लेकर मुझे 500 रुपए दिए तो इससे अंदाजा लगा सकते है की मैं कैसे 25 लाख रुपए दे सकती हूं. इसके साथ एक और अभ्यर्थी ने चैलेंज करते हुए कहा कि हमारे गांव जाकर जमीन चेक कर सकते है. जितनी संपत्ति सब को बेचने पर भी 25 लाख रुपए के नहीं होगा. हमने मेहनत करके इंटरव्यू तक पहुंचे है. इस तरह के आरोप लगाना हमारी मेहनत का अपमान है.
पुलिस भर्ती का रिजल्ट कब होगा जारी अब तक स्पष्ट नहीं
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 विधानसभा चुनाव में भी एक बड़ा मुद्दा रही है. बीजेपी ने इस कथित गड़बड़ी की जांच करने का वादा भी किया है. इस कारण से ये मामला फंस गया है. अब मामला कोर्ट में पहुंच गया है तो ये बताना मुश्किल हो गया है कि इसका रिजल्ट कब जारी होगा. हालांकि इस मामले अगले महीने फिर से कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. वहीं 25 लाख रुपए के दावे की अब तक कोई प्रमाण कोर्ट में पेश नहीं किया गया है. इस लिए विपक्ष के अभ्यर्थी केवल आरोप लगा रहे है.
इन 975 पदों पर हो रही है पुलिस विभाग में भर्ती
गौरतलब है कि पुलिस विभाग में 975 पदों के लिए 2018 से भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसमें सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (रेडियो), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर)के पोस्ट है. इसके लिए सबसे पहले 2018 में तत्कालीन बीजेपी सरकार में 655 पदों के लिए वेकेंसी जारी किया गया था. लेकिन 2018 दिसंबर में कांग्रेस सरकार के आने के बाद व्यापम ने भर्ती के लिए 17 सितंबर 2021 को 975 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया और तब से इसका भर्ती प्रक्रिया जारी है