छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में पीएम मोदी की गारंटी के रूप में कई वादे किए थे. अब इन वादों पर अमल करना शुरू कर दिया गया है. आज (सोमार 25 दिसंबर) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन सूरजपुर जिले के किसानों को खरीफ वर्ष 2014-15 और 2015-16 के बकाया धान बोनस की राशि दी जाएगी इसकी व्यापक तैयारियां प्रशासन ने की हैं और सुशासन दिवस पर जिले के विकासखण्ड ओड़गी, प्रतापपुर, भैयाथान, सूरजपुर, प्रेमनगर, रामानुजनगर में बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर बोनस राशि का वितरण किया जाएगा.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में सूरजपुर जिले के 18280 किसानों ने 11 लाख 37 हजार 648 क्विंटल धान की लंबित बोनस राशि 300 प्रति क्विंटल दर से 34 करोड़ 12 लाख 94 हजार रुपये दिए जायेगें. इसी प्रकार खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में जिले से 16160 किसानों ने 10 लाख 21 हजार 907 क्विंटल धान के विक्रय पर लंबित बोनस राशि 300 प्रति क्विंटल दर से 30 करोड़ 65 लाख 72 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले कृषकों को 64 करोड़ 78 लाख 67 हजार रुपये बोनस राशि वितरण किया जाएगा.
सूरजपुर जिले में विकासखण्ड प्रेमनगर के केन्द्रीय बैंक परिसर, प्रतापपुर के कृषि उपज मंडी सूरजपुर के ऑडिटोरियम, प्रेमनगर में दुर्गा पण्डाल, भैयाथान के सहकारी समिति सहित ओड़गी विकासखण्ड के बैंक परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
अटल चौक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे कार्यकर्ता
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म जयंती को बीजेपी के द्वारा सुशासन के रूप में मनाया जायेगा. कार्यक्रम में बीजेपी के घोषणा पत्र के अनुसार जिले के किसानों को दो वर्ष के बकाया धान का बोनस प्रदाय किया जायेगा. जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी व भैयाथान मे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा शामिल होंगे.
बीजेपी जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि सुशासन दिवस पर जिले भर के सभी मंडल मुख्यालय व मतदान केन्द्रों पर विविध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. संगोष्ठी व कविता पाठ व कवि सम्मेलन का आयोजन कर अटल जी को याद किया जाएगा. उन्होंने सभी कार्यकताअरं से आह्वान किया है कि सभी ग्राम पंचायतों में अटल चौक पर पुष्पांजलि कर अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाएं.