Home छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक और वादा किया पूरा, किसानों को दो साल का...

बीजेपी ने एक और वादा किया पूरा, किसानों को दो साल का दिया बोनस, मना जश्न

0

छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर भाजपा सरकार के पूर्व कार्यकाल का बकाया 2 वर्ष के धान का बोनस देने का वादा भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया था. अपने वादे को पूरा करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के खाते में बोनस की राशि डाली. इसके बाद किसानों ने राजनांदगांव शहर के जयस्तम चौक में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी.

सरकार बनने पर दो साल बोनस देने का किया था वादा

छत्तीसगढ़ प्रदेश की पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किसानों को 2 वर्ष के धान का बोनस नहीं दिया गया था. इसके बाद किसान इस बोनस की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे. प्रदेश में 2018 में सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस की सरकार आई लेकिन किसानों को उनके धान का बकाया बोनस नहीं मिला. किसान संघ लगातार बोनस की मांग को लेकर 8 वर्षों से संघर्ष करते रहे और हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने पूर्व कार्यकाल का बकाया 2 वर्ष का बोनस भाजपा की सरकार बनने पर किसानों को देने का वादा किया था.

मिठाईयां बाटकर व फटाके फोड़कर मनाया जश्न

अपने वादे को पूरा करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर किसानों के खाते में बकाया बोनस की राशि डाली गई. जिससे किसानों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुवे राजनांदगांव शहर के जय स्तंभ चौक में एकत्रित होकर किसानों ने जश्न मनाया, पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इसे अपने संघर्ष की जीत बताया. इस अवसर पर जिला किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने पूर्व कार्यकाल का बकाया बोनस भी दिया है. बोनस मिलने की खुशी है लेकिन प्रदेश सरकार को देर से बोनस देने के लिए खेद प्रकट करना चाहिए.

किसानों ने अपनी खुशी का इजहार किया

25 दिसंबर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिन ही किसानों के खाते में बकाया बोनस की राशि डाले जाने की घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी. 25 तारीख आते ही किसान बोनस की राशि अपने खाते में आने का इंतजार कर रहे थे और मोबाइल पर बोनस का मैसेज आते ही किसानों ने अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं किसानों ने इसे अपने संघर्ष की जीत बताते हुए उत्साह मनाया.

जानिए राजनांदगांव में कितने किसानों को कितना राशि दिया गया

राजनांदगांव जिले की बात की जाए तो वर्ष 2014-15 में लगभग 1 लाख 24 हजार 43 किसानों ने 49 लाख क्विंटल धान बेचा था. जिन्हें 147 करोड़ रुपए का भुगतान और वर्ष 2015-16 में लगभग 76142 किसानों ने 29.42 लाख क्विंटल धान बेचा था जिन्हें 88 करोड़ 27 लाख रुपए का बोनस उनके खातों में आंतरिक किया गया. वहीं राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के अंदर लगभग 2 लाख 64 हजार किसानों को 354 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान सीधे उनके खाते में किया गया है.