प्रवेश गोयल
सृजन स्कूल, तिलसिवा, सूरजपुर के बच्चों ने आज दिनांक 23-12-2023 को प्रेम और एकता का सन्देश देने वाले प्रभु यीशु के जन्म दिवस का त्यौहार क्रिसमस धूम धाम से मनाया | बच्चों के द्वारा कई कलात्मक एवं रचनात्मक एक्टिविटीज में भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रूप से क्रिसमस त्योहार मनाने हेतु त्योहार से संबंधित एक्टिविटी में भाग लिया गया। साथ ही सामाजिक एवं नैतिक सद्भावना के विकास के लिए शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों के द्वारा ग्राम तिलसिवा स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण कर वृद्धजनों से मुलाकात उनका कुशलक्षेम जाना | बढती ठण्ड के इस मौसम में सभी वृद्धजनों को गर्म शाल भेंट कर बच्चों ने अपना नैतिक कर्तव्य निर्वहन का पाठ पढ़ा| इस कार्यक्रम में सृजन स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती खुशी गुप्ता के निर्देशन में सभी शिक्षकों-सोनिया दास, श्वेता गुप्ता, शेफाली गुप्ता, रीना कुर्रे, दीक्षा परिहार, एवं अफ्हम इराकी एवं विद्यालय के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया