छत्तीसगढ़ में विष्णु कैबिनेट का विस्तार हो गया है. सीएम और दो डिप्टी सीएम के बाद 9 मंत्रियों ने शपथ लिया है. विष्णु कैबिनेट में 12 लोग शामिल हो गए है. लेकिन मंत्रियों को विभागों का बटवारा नहीं हुआ है. वहीं मंत्री मंडल के विस्तार के बाद सीएम विष्णु देव साय और दोनो डिप्टी सीएम दिल्ली रवाना हो गए है. आज यानी शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होगी। इस लिए कयास लगाए जा रहे है कि केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के बाद विभागो का बटवारा हो सकता है.
मंत्री मंडल के विस्तार के बाद अब विभागों पर फैसला बाकी
दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुबह नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है. इस दौरान राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे. अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री आवास जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से 12.45 बजे मुलाकात करेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ की स्थिति की जानकारी दे सकते है और मंत्रीमंडल के विस्तार के साथ मंत्रियों के विभागों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनो डिप्टी सीएम इसके बाद राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से भी मुलाकात करने वाले है.
इन दोनों को मिल सकता कैबिनेट में बड़े विभाग की जिम्मेदारी
अब माना जा रहा है की केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद विष्णु देव साय अपने मंत्रियों के लिए विभागों का बटवारा कर सकते है. नए नए चेहरे जो मंत्री बने है उनको भी बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती है. खासकर दोनों डिप्टी सीएम जो पहली बार विधायक बने है. इसके साथ कलेक्टर से नेता बने ओपी चौधरी को लेकर खूब चर्चा है. वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भी बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती है. क्योंकि रमन कैबिनेट के कई नेताओं को मंत्री मंडल में शामिल नहीं किया गया है. खुद रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बना दिया गया. ऐसे में रमन के साथ 15 साल मंत्री रहे बृजमोहन को भी नई टीम में जगह देना यानी बृजमोहन को बड़े विभाग मिलने की चर्चा है.
इन 9 विधायकों ने लिए है मंत्री पद की शपथ
आपको बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद की चौथी बार शपथ ली है. इससे पहले रमन सरकार में 3 बार मंत्री रह चुके है बृजमोहन अग्रवाल. इनके साथ रामानुजगंज के विधायक रामविचार नेताम, नारायणपुर विधायक केदार कश्यप,रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी, नवागढ़ से विधायक दयालदास बघेल, मनेंद्रगढ़ से विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भटगांव विधायक से लक्ष्मी राजवाड़े, बलौदा बाज़ार से विधायक टंक राम वर्मा और कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन को मंत्री बनाया गया है.