Home छत्तीसगढ़ आज से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे गरीबों की आमदनी को लेकर उनसे...

आज से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे गरीबों की आमदनी को लेकर उनसे चर्चा

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से आय पर चर्चा करेंगे। यह चर्चा रिंग रोड स्थित वालफोर्ट सिटी के पीछे स्थिति बीएसयूपी की कॉलोनी के बीच की जाएगी। चर्चा में मुख्यमंत्री गरीबों की आमदनी को लेकर उनसे बात करेंगे। कांग्रेस इस चुनाव मे गरीबों की आय दोगुनी करने का वादा कर रही है। गौरतलब है कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय पर चर्चा की थी। जिसमें जगह-जगह मोदी अपनी 3डी इमेज से चाय की चुस्कियों के बीच लोगों से संवाद करते थे। जिसका उनकी जीत में बड़ा योगदान माना जाता है। इसी तर्ज पर भूपेश बघेल आय पर चर्चा करने जा रहे हैं। इस आयोजन के जरिये भूपेश कांग्रेस की सबसे महत्वाकांक्षी योजना न्याय की जानकारी देकर वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे। चर्चा सुबह से शुरू होगी। कांग्रेस लगातार ऐसे कार्यक्रम के जरिये न्याय को लोगों के बीच ले जाएगी।