मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) के अनुरोध पर भारत सरकार ने सेंट्रल पूल में 15 लाख मीट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की सहमति दी है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार (21 दिसंबर) को ही केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को पत्र लिखा था. राज्य हित में उसना चावल लिए जाने का आग्रह किया गया था. भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन को पत्र भेजकर सहमति की जानकारी दी है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र की ओर से मंजूरी मिलने के बाद कहा कि यह डबल इंजन की सरकार का असर है. लंबित मांग एक ही दिन में पूरी कर दी गई. मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री का राज्य की ओर से आभार जताया है.
उधर, सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में धान की खरीद को लेकर ‘एक्स’ पर जानकारी दी है. साय ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है. लगभग ₹40 हजार करोड़ की धान की खरीदी होगी. ऐसे किसान जो अपना धान पूर्व में समर्थन मूल्य पर बेच चुके हैं, उन्हें भी उक्त मात्रा के अंतर्गत धान विक्रय करने की दी सुविधा दी जाएगी.”
पहले धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा लाभ- सीएम साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी. पिछली सरकार द्वारा किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदा जाता था. बीजेपी सरकार ने इसे बढ़ाकर 21 क्विटल प्रति एकड़ कर दिया है. अब किसानों के लिए खेती लाभ का धंदा बनेगा और छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर अग्रसर है.” सीएम साय ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों की समृद्धि के लिए दी गई ‘गारंटी’ को पूरा करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने किसान साथियों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का अपना वादा पूरा कर दिया है. इसका लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा.”