शोक सभा का आयोजन कर शोक प्रस्ताव का वाचन किया गया
प्रवेश गोयल
सूरजपुर – नगर के मौलाना आजाद वार्ड क्र- 2 के दिवगंत पार्षद स्व. जियाजुल हक के निधन उपरांत नगरपालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल एवं सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान के नेतृत्व में नगरपालिका परिवार के सदस्यों ने उनके निवास पहूंचकर उनकी पत्नि, बच्चे और परिवारिक सदस्यों से मुलाकात की और शोक प्रस्ताव का वाचन कर सहयोग राशि प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि दिवंगत पार्षद जियाजुल हक का आकस्मिक निधन विगत दिनों दिल का दौरा पड़नें से हो गया था। मंगलवार को 40वां कार्यक्रय आयोजित किया गया था, जिसमें नगरपालिका परिवार ने नपाध्यक्ष के.के.अग्रवाल के साथ शिरकत कर शोक प्रस्ताव का वाचन किया गया और दो मिनट का मौन रख पुण्य आत्मा की शांति के लिए कामना की। इस दौरान नगरपालिका सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान, अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, सुनील अग्रवाल, पार्षद संजय डोसी, संतोष सोनी, अजय सोनवानी, कुसुमलता राजवाड़े, राधामुनि तनवीर सिंह, पुष्पलता गिरधारी साहू, पुष्पलता पवन साहू, मंजू गोयल, बिरेन्द्र बंसल, गैबीनाथ साहू, राम सिंह, सुरेन्द्र राजवाड़े, परमेश्वर राजवाड़े, मधुसूदन साहू, राजकुमार सोनी उपस्थित रहे।