Home छत्तीसगढ़ जिले के नगरीय निकायों में 23 जनवरी से विकसित भारत संकल्प यात्रा...

जिले के नगरीय निकायों में 23 जनवरी से विकसित भारत संकल्प यात्रा का होगा आगाज

0

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार व जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिले के सभी 06 नगरीय निकायो में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारिया जोरो पर हैं। भारत सरकार की नगरीय  क्षेत्रों की 17 प्रमुख योजनाओ से वंचित हितग्रहियो तक शत-प्रतिशत पहुँच के लिए, जिले में 23 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी वेन आगमन करेगी। जिले के निकायो मे 23 से 25 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी वैन दौड़ेगी और प्रति दिन दो निकायों में कैंप का आयोजन किया जायेगा।
         इसी क्रम में सभी निकायों में कैंप स्थल का चयन, नोडल अधिकारी, डे नोडल अधिकारी, डाटा एंट्री नोडल अधिकारी एवं अंतर्विभागीय सामंजस्य से लाइन स्कीम नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर लिया गया है।  
    कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि अगर कोई अधिकारी कर्मचारी अभियान को सिर्फ एक औपचारिक अभियान समझ कर किसी प्रकार की कोताही करता है, तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। सभी गंभीरता से कार्य करें, हमारे लिए एक बहुत अच्छा अवसर है जब हम अभियान मोड में वंचित हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभ दिलाये और सरकार की योजनाओं को सेचुरेशन में ला सके यानी वंचित हितग्राहियों  की संख्या शून्य में लाये।
     सरकार की मंशा अनुरूप सभी निकायों के नोडल अधिकारियों द्वारा अधीनस्थों को संबंधित हितग्राहियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि कैंप दिवस में उन्हें लाभ दिलाया जा सके और वंचित हितग्राहियों की संख्या शून्य करने के संकल्प को पूरा किया जा सके।