Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम, 21 आईईडी...

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम, 21 आईईडी बम किए निष्क्रिय

0

छत्तीसगढ़ के कई इलाके नक्सल का दंश झेल रहे हैं. हालिया दिनों इन क्षेत्रों में नक्सलियों की आक्रमक गतिविधियों में इजाफा हुआ है. जवानों को नुकसना पहुंचाने के लिए अक्सर घात लगाकर हमला करना और उनके रास्ते में आईईडी प्लांट कर लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. पिछले एक महीने में ही आईईडी ब्लास्ट की घटना में 5 से अधिक जवान शहीद हो गए. इन हमलों में 10 से अधिक जवान घायल हो गए हैं. इसके अलावा मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के साथ-साथ जवानों को भी काफी नुकसान हुआ है. हालांकि जवान अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों के नापाक मंसूबो को लगातार नाकाम करने में सफल रहे हैं. सुरक्षा में तैनात जवान सड़कों, पुल- पुलिया में बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) टीम की मदद से जिंदा आईईडी बम बरामद कर, उनको निष्क्रिय किया है.

शनिवार (16 दिसंबर) दोपहर को भी सीआरपीएफ के जवानों ने बीजापुर जिले के सावानर और पालनार इलाके में एक सड़क और आसपास के इलाके में नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जमीन के अंदर दबा कर रखे गए 21 नग आईईडी बम बरामद किये हैं. जिसे नक्सलियों ने बड़े शातिर तरीके से 10, 20 और 50 मीटर की दूरी पर 3 से 5 किलो वजनी आईईडी बम और प्रेशर बम को बिछा कर रखा था. इसे ब्लास्ट करने के लिए नक्सलियों ने प्रेशर स्विच सिस्टम का इस्तेमाल किया था, यह बम सड़क पर और सड़क के किनारे पेड़ के छाव के नीचे लगाया था. जवानों के साथ चल रही बीडीएस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए सभी 21 आईईडी बमों को बरामद कर लिया और कोई अनहोनी होने से पहले ही उसे डिफ्यूज कर दिया.

बीडीएस ने बमों को किया डिफ्यूज
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान जारी है और जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए हमेशा से ही नक्सली फिराक में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट किया था. जिसमें जिला पुलिस बल के जवान घायल हुए थे. इस बार भी जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सावानार और पालनार इलाके में नक्सलियों ने एक सड़क के दोनों तरफ प्रेशर स्विच सिस्टम से 10, 20 और 50 मीटर की दूरी पर 3 से 5 किलो का आईईडी बम प्लांट किया था. जवान सावनार से पालनार के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा ड्यूटी के लिए निकले हुए थे. जवानों के टीम में बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ 85वीं बटालियन, कोबरा 202 और कोबरा 222 बीडीएस की टीम निकली हुई थी. इसी समय बीडीएस टीम को सड़क को सड़क में प्लांट बम की सूचना मिली.

‘नक्सलियों के मंसूबों को बनाया गया नाकाम’
सर्च के दौरान बीडीएस टीम को सड़क किनारे एक के बाद एक कई बम मिले. जवानों और बीडीएस टीम को सड़क के किनारे पेड़ की छाव में भी आईईडी बम मिले. इस दौरान टीम ने कुल 21 आईईडी बम बरामद किए. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. एसपी ने बताया कि अगर इन आईईडी पर जवानों का पैर पड़ता तो काफी नुकसान पहुंच सकता था, लेकिन जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से डी माइनिंग की कार्रवाई के दौरान नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करते हुए सभी आईईडी बमों को बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए पालनार में फॉरवर्ड बेस कैंप स्थापित किया गया है, पुलिस कैंप खोले जाने के बाद से इलाके में लगातार जवानों के द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.