सुरजपुर जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ जनपद सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के मामले में शनिवार को जनपद अध्यक्ष द्वारा खुद ही अपना इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। सूरजपुर जनपद अध्यक्ष जगलाल देहाती व उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव के खिलाफ शुक्रवार को 22 जनपद सदस्यों के हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन प्रभारी कलेक्टर व जिपं सीईओ को दिया गया था। मामले में शनिवार को सूरजपुर जनपद अध्यक्ष जगलाल देहाती द्वारा खुद कलेक्टर के नाम पर पद से अपना इस्तीफा दिए जाने संबंधी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।