Home छत्तीसगढ़ आईईडी ब्लास्ट करने वाले चार नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, BSF...

आईईडी ब्लास्ट करने वाले चार नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, BSF जवान अखिलेश राय हुए थे शहीद

0

छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस ने और बीएसएफ के जवानों ने प्रेशर आईईडी प्लांट कर BSF के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय की जान लेने वाले चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है, चारों ही नक्सलियों की गिरफ्तारी परतापुर थाना क्षेत्र के सड़क टोला इलाके से हुई है, गिरफ्तार चारों ही नक्सली माओवादी संगठन में जनमिलिशिया सदस्य थे और काफी लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे, ये नक्सली प्रेशर आईईडी बम और टिफिन बम प्लांट करने का काम करते थे, बीते 14 दिसंबर को भी सड़क टोला के जंगलों में इन नक्सलियों ने 3 प्रेशर बम प्लांट कर रखा था, जिसमें से दो प्रेशर बम ब्लास्ट हुआ और इस प्रेशर बम की चपेट में आकर बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय शहीद हो गए थे.
वहीं एक प्रेशर बम को जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया था, शनिवार (16 दिसंबर) की सुबह इस इलाके में सर्चिंग के दौरान इन नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर जवानों ने घेराबंदी कर चारों ही नक्सलियों को धर दबोचा, और इन्होंने प्रेशर बम प्लांट करने की बात कबूल की, वहीं बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सलियों से माओवादी संगठन को लेकर पुलिस के अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं.
जवानो को बड़ा नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे गिरफ्तार नक्सली
कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 14 दिसंबर को जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़कटोला के जंगलों में सर्चिग में निकले बीएसएफ के एक जवान प्रधान आरक्षक अखिलेश राय का पैर नक्सलियों द्वारा प्लांट प्रेशर बम की चपेट में आ गया था. जिससे ब्लास्ट इतना जबरदस्त हुआ कि अखिलेश राय बुरी तरह से घायल हुए , और ईलाज शुरू होने से पहले वे शहीद हो गए, इस घटना के बाद लगातार इलाके में जवानों के द्वारा सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया था, वहीं शनिवार सुबह जानकारी मिली कि सड़क टोला गांव इलाके में कुछ नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना है, इस सूचना पर जिला पुलिस बल और बीएसएफ की संयुक्त टीम सड़क टोला के इलाके में सर्चिंग के लिए निकली.
आईईडी बम के चपोट में आ गए बीएसएफ के जवान
सर्चिंग के दौरान पता चला कि जनमिलिशिया सदस्य मुकुंद नरवास, जग्गूराम आचला, अर्जुन पटेल, दशरथ दुग्गा सभी निवासी परतापुर के हैं, इनकी मौजूदगी की सूचना पर जवानों ने घेराबंदी कर चारो नक्सली को पकड़ लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ की, चारों ही नक्सलियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने ही परतापुर इलाके में जवानों की आने की सूचना पर तीन प्रेशर आईईडी बम प्लांट कर रखा था, जिसमें से दो प्रेशर आईईडी बम ब्लास्ट हुआ और इस ब्लास्ट की चपेट में बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय आ गए.
गिरफ्तार नक्सलियों ने किए कई खुलासे
वहीं एक बम को जवानों के साथ मौजूद बम निरोधक दस्ता ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया, गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि उनके साथ और भी नक्सली मौजूद थे ,जिन्होंने इस ब्लास्ट के वारदात को अंजाम दिया, वहीं एसपी का कहना है कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सलियों ने बम बनाने को लेकर और संगठन को लेकर कई खुलासे किए हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है ,फिलहाल चारों ही नक्सली पर आपराधिक मामला दर्ज कर डिमांड में लेकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.