Home छत्तीसगढ़ बीजापुर के जंगल में पुलिस ने ध्वस्त किया नक्सलियों का कैंप, भारी...

बीजापुर के जंगल में पुलिस ने ध्वस्त किया नक्सलियों का कैंप, भारी मात्रा में विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद

0

छत्तीसगढ़ में बीजापुर पुलिस ने बड़ी सफलता पाते हुए नक्सलियों का अस्थाई कैम्प ध्वस्त कर दिया है. जवानों ने नक्सलियों के कैंप से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान और दैनिक सामान बरामद किया है. दरअसल, शनिवार को सुबह बीजापुर जिले के गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सलियों के साथ DRG, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों की मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली. इसके बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों का अस्थायी कैंप ध्वस्त कर दिया.

बताया जा रहा है कि इस कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान, दवाइयां, नक्सलियों के बैनर पोस्टर, प्रचार सामान, माओवादी साहित्य और नक्सलियों की वर्दी के अलावा दैनिक उपयोग के सामान भी मिले हैं. बीजापुर पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है और सभी जवान सुरक्षित हैं. इधर पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि यहां बड़े नक्सली लीडर की मौजूदगी है, लेकिन इससे कि पहले यहां जवान पहुंच पाते, बड़े नक्सली लीडर मौके से भाग खड़े हुए. फिलहाल जवान नक्सलियों के कैंप से बरामद विस्फोटक सामान को मुख्यालय लेकर पहुंच रहे हैं.

Chhattisgarh | A Naxalite camp busted after an exchange of fire in the forests of Pedda Karma in Bijapur district. A huge quantity of explosive materials, medicines, Maoist literature, uniforms and other material were recovered from the camp. Search is going on in the surrounding…

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 16, 2023

बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की थी सूचना
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार जवानों के द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है. पुलिस को मूखबिर से सूचना मिली थी कि बीजापुर के पेद्दा कोरमा के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोडियम, गंगालूर एलओएस कमांडर दूला कारम और कई बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी है. इस सूचना पर DRG, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा के संयुक्त जवानों की टीम पेद्दा कोरमा के जंगलों की ओर निकले और इसी दौरान नक्सलियों का कैंप देख जवानों ने नक्सलियों पर फायरिंग की.

दोनों ओर से करीब एक घंटे तक फायरिंग चली. एसपी का कहना है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है. सर्चिंग के दौरान मौके पर खून के धब्बे भी देखे गए हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जवानों की गोली से कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं. मौके से नक्सलियों के फरार होने के बाद जवानों ने नक्सलियों द्वारा बनाए गए वहां अस्थाई कैंप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. इस कैम्प में नक्सली बड़ी मात्रा में अपने विस्फोटक सामान रखे हुए थे, जिसमें टिफिन बम, फ्यूज वायर, जिलेटिन, कॉर्डेक्स वायर, और एक्सप्लोसिव भी रखा हुआ था.